w3ajay

tally tutorial point, ms word 2013, ms excel 2013, ms powerpoint 2010,ccc question with answer in hindi 2021, Tally Prime in hindi , tally prime,Python,in python,programming in python,python

Wednesday, February 19, 2020

libreoffice calc sheet menu in hindi ccc

लिब्रे ऑफिस कैल्क शीट मेनू इन हिंदी सीसीसी नोट्स

दोस्तों, यह लेख LibreOffice Calc के शीट  मेनू का है, इसे आप लोग ध्यान पूर्वक पढियेगा 

ccc online test in hindi 

शीट मेनू (Alt + S):

शीट की सेटिंग करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इस मेनू के अन्तर्गत निम्नलिखित बिकल्प गए हैं-

इन्सर्ट सेल  (Ctrl ++):

सेल को इन्सर्ट  करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इन्सर्ट रो :

सक्रिय सेल के ऊपर व नीचे रो डालने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।



इन्सर्ट कॉलम :

एक्टिव सेल के पहले व बाद में मे कॉलम इंसर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इन्सर्ट पेज ब्रेक :

पेज को रो और कालम  में बाटने  के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


डिलीट सेल (Ctrl + -):

सक्रिय सेल को डिलीट  करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

ccc online test in hindi 

डिलीट रो :

सक्रिय सेल वाले रो को डिलीट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

डिलीट कालम :

एक्टिव सेल वाले Column को डिलीट  करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

डिलीट पेज ब्रेक :

रो ब्रेक और कॉलम ब्रेक को डिलीट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


इन्सर्ट शीट :

वर्कबुक  में एक नई शीट सम्मिलित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इन्सर्ट शीट At एंड :

शीट के अंत में एक नई शीट जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

ccc online test in hindi 

इन्सर्ट शीट फ्रॉम फाइल :

पहले से बना कर सेव की गयी फाइल से किसी शीट को इन्सर्ट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

 लिंक टू एक्सटर्नल डाटा :

इन्टरनेट से या किसी अन्य अनुप्रयोग से फ़ाइल में सूची जोड़ने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

डिलीट शीट :

किसीशीट को डिलीट  करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

क्लियर सेल्स (बैकस्पेस)

किसी सेल की वैल्यू, दिनांक और समय, फार्मेटिंग  इत्यादि को हटाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है, जब हम इस बिकल्प का प्रयोग करते हैं तो डिलीट कंटेंट्स नामक डायलॉग बॉक्स ओपन होता है।


साइकिल सेल रिफरेन्स टाइप  (F4)

सेल रिफरेन्स तीन प्रकार के होते हैं- सापेक्ष, निरपेक्ष और मिश्रित। एक सेल संदर्भ से निकल कर दूसरे व दूसरे से तीसरे में जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

फिल सेल्स :

किसी डेटा को सेलेक्ट किए गए सेल्स  में भरने करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है इसके अंतर्गत कई बिकल्प आते हैं जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

फिल डाउन  (Ctrl + D):

किसी सेल में दर्ज किए गए डेटा को नीचे के सेल्स में कॉपी करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

फिल राईट :

किसी सेल में इंटर  किए गए डेटा को बाई ओर के सेल्स  में कॉपी करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। ठीक ऐसे ही अप एंड लेफ्ट भी काम करेगा।

फिल सीरीज :

किसी सेल में प्रवेश किए गए डेटा को जोड़ते व बटे हुए और गुडा व भाग करते हुए सेलेक्ट किए गए कोशिकाओं में भरने करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

ccc online test in hindi 

नेम्ड रेंज एंड एक्सप्रेशन :

चयनित किए गए सेल्स  का रीनेम  करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसके अंतर्गत कई बिकल्प  दिए गए हैं, जैसे की आप इमेज  में देख सकते हैं-

सेल कमेंट: 

किसी सेल में दर्ज किए गए टिप्पणी को एडिट , हटाने , दिखाने  और छिपाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


रीनेम शीट :

शीट का नाम बदलने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

शीट हाईड :

किसी भी शीट को छिपाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

शो शीट: -

छिपाने की गई शीट को देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

ccc online test in hindi 

मूव या कॉपी शीट: 

किसी शीट को एक स्थान से हटा के दूसरे स्थान पर ले जाने और उसकी नकल बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

नेविगेट: 

किसी बिशेषशीट  पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसके अंतर्गत निम्लिखित आप्शन दिए गए हैं-

पिछली शीट पर (Ctrl + Shift + Tab):

पिछली शीट पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

अगली शीट(Ctrl + Tab):

अगली शीट पर जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Sheet Tab Color:

Sheet के नाम के पीछे color fill करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


डाटा  मेनू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें डालें।

दोस्तों अगर यह लेख आपको पसंद आया हो और इससे जानकारी मिली हो तो इसे जरुर से जरुर शेयर करे।
धन्यवाद!

ccc online test in hindi 


1 comment:

for more information please share like comment and subscribe