How to Set Photo On USB Pendrive
दोस्तों इस पोस्ट में आपको बहुत रोचक और Cool Computer Trick के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आप Pen Drive पर या अपने यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर उसके Icon की जगह पर अपना Photo लगा सकते हैं बहुत सारे लोग एक ही जगह पर काम करते हैं और उनकी एक जैसी पेन ड्राइव होती हैं क्योंकि कभी कभी आपस में बदल भी जाती हैं लेकिन अगर आप अपनी पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा लेंगे तो उसके बदलने के चांसेस कम रहेंगे और यह कूल भी लगेगा तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा सकते हैं - USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick
तो दोस्तों पेनड्राइव पर अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में इंसर्ट कीजिए और इस पर राइट क्लिक करके इसे फॉर्मेट कर लीजिए
अब जिस भी फोटो को आप अपनी पेनड्राइव में लगाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके उसे एमएस पेंट में ओपन कीजिए और क्रॉप टूल की सहायता से उसे Square यानी चौकोर क्रॉप कर लीजिए
अब SAVE AS के ऑप्शन पर जाइए और यहां से इस इमेज को 24 BIT BMP फ़ॉर्मेट में SAVE कर दीजिए
SAVE AS करते समय आपको एक चीज और ध्यान रखनी है कि इस इमेज का नाम आपको बहुत छोटा रखना है उदाहरण के लिए हम इसे इमेज का नाम 1.BMP रख देते हैं और इसे किसी फोल्डर में सेव कर देते हैं
- अब अपने कंप्यूटर से नोटपैड को ओपन कीजिए और इसमें टाइप कीजिए
- [autorun]
- icon=1.bmp
- = के बाद आपको अपनी इमेज का नाम ही टाइप करना है जो कि 1 है और उसके पीछे .BMP लगाना है तो हमें यहां पर icon=1.bmp लिखा है
- अब आपको इस फाइल को सेव करना है
- सेव करते समय ध्यान रहे यह फाइल आपको उसी फोल्डर में सेव करनी है जहां पर आपने अपनी इमेज को सेट किया था
- फाइल को सेव करते समय आपको नाम देना है autorun.inf और नीचे आपको ऑल फाइल्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
- ऐसा करने से आपके उस फोल्डर में जहां अपने इमेज सेव की थी वहां एक autorun फाइल बन जाएगी
- अब इस autorun फाइल को और अपनी इमेज को अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर लेना है
- कॉपी करने के बाद आपको अपनी पेन ड्राइव अपने सिस्टम से निकाल कर दोबारा लगानी है और पेन ड्राइव के आइकन की जगह पर अपना फोटो डिस्प्ले होने लग जाएगा
No comments:
Post a Comment
for more information please share like comment and subscribe