w3ajay

tally tutorial point, ms word 2013, ms excel 2013, ms powerpoint 2010,ccc question with answer in hindi 2021, Tally Prime in hindi , tally prime,Python,in python,programming in python,python

Tuesday, December 7, 2021

how to recover corrupted word file

 काम करते-करते गलती से बंद हो गया Microsoft Word? ऐसे करें डॉक्यूमेंट को रिकवर



Microsoft Word में अगर आपने डॉक्यूमेंट को गलती से बंद कर दिया है तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर पूरा तरीका बता रहे हैं.

हममें से कई लोग Microsoft Word पर काम करते हैं. कई बार काम करते-करते हैं प्रोग्राम क्रैश हो जाता है. इससे बिना सेव किया हुआ Word डॉक्यूमेंट गायब हो जाता है. इससे फिर से आपको पूरा काम रिपीट करना होता है. 

हालांकि, आप नए डॉक्यूमेंट शुरू करने की बजाय आप अनसेव्ड Word डॉक्यूमेंट्स को अपने कंप्यूटर से रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको यहां पर कुछ तरीके बता रहे हैं. 

पहला तरीका :-

सबसे पहले आप Windows Search बार में जाकर डॉक्यूमेंट का नाम टाइप करे . इसके बाद एंटर कीय को  प्रेस कर दें. अगर रिजल्ट में डॉक्यूमेंट लिस्ट दिखाई दे रहा है तो आप उस पर डबल क्लिक करके  Word में ओपन कर सकते है 

दूसरा तरीका :-

 आप दूसरे तरीके से भी अनसेव्ड करप्टेड वर्ड डाक्यूमेंट को रिकवर कर सकते हैं. जिस फाइल के एक्सटेंशन में .WBK होगा वो वर्ड बैकअप है जबकि .ASD एक्सटेंशन ऑटोसेव्ड फाइल के लिए यूज किया जाता है. 
आप इसकी मदद से ऑटोसेव्ड या बैकअप वर्ड फाइल कॉपी को सर्च कर सकते हैं. Windows सर्च बार में .wbk या .asd टाइप करें. इसके बाद एंटर की टैप कर दें. 

तीसरा तरीका:- 

तीसरा तरीका माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जरिए रिकवर करने का है. इसके लिए आपको Word Document लॉन्च करना होगा. इसके बाद फाइल ऑप्शन पर मेन्यू बार पर  से जाएं. यहां पर आपको Manage Document पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ओपन करना होगा. यहां पर आपको लिस्ट में से Recover Unsaved Document को सेलेक्ट करना होगा. 


इसके बाद डॉक्यूमेंट पहले से अनसेव्ड डेटा के साथ लोड हो जाएगा. इसके बाद सेव एज बटन पर क्लिक करके किसी नोन लोकेशन पर फाइल को सेव कर दें. इसके बाद आपका वर्ड डाक्यूमेंट जिसे आपने गलती से बंद कर दिया था उसका डेटा यहां पर मौजूद रहेगा. यहां पर ध्यान रखें आपका डाक्यूमेंट पेज तब तक रहेगा जब तक आप कंप्यूटर को रिस्टार्ट नहीं करेंगे. 

अगर आपने किसी फाइल को डिलीट कर दिया है और ये रिसाइकल बिन में भी नहीं है तो आप Microsoft Windows Recovery Tool की मदद से इसे रिकवर कर सकते हैं.


अगर आप सबको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो like share जरुर करे और हां कमेंट जरुर करे 

No comments:

Post a Comment

for more information please share like comment and subscribe