ms excel 2013 ke clipboard group ke command aur unake kary in hindi
MS Excel 2013 के Home Tab में कुल 7 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश:
Clipboard, Font, Alignment, Number, Styles, Cells और Editing है. अब आप Home Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है.
1. clipboard group
Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है.तथा जिसमे 24 करेक्टर save हो सकते है और क्रमशः cut,copy
paste,तथा format Painter चार कमांड होते है जोकि नीचे दिए गए है
a. Cut Command
कट कमांड सेलेक्ट किये डाटा को कट करता है तथा उसे क्लिपबोर्ड में रखा देता है यह कार्य करने के लिए Home Tab पर जाय उसके बाद क्लिपबोर्ड में दिए कट कमांड पर क्लिक करे
कॉपी कमांड सेलेक्ट किये डाटा को कॉपी करता है तथा उसे क्लिपबोर्ड में रखा देता है यह कार्य करने के लिए Home Tab पर जाय उसके बाद क्लिपबोर्ड में दिए कॉपी कमांड पर क्लिक करे इसके बाद insertion point वहा रखे जहा कॉपी किये हुए डाटा लाना चाहते है अब इसके बाद Paste कमांड पर क्लिक कर दे
c. paste command
इस कमांड का यूज क्लिपबोर्ड के कंटेंट को डॉक्यूमेंट में लाने के लिए करते है अर्थात कट कॉपी किये हुए डाटा को लाने के लिए इस कमांड का यूज करते है
d . format painter command
यह कमांड फार्मेटिंग को किये कॉपी करता है यह कार्य करने के लिए Home Tab पर जाय उसके बाद क्लिपबोर्ड में दिए format painter कमांड पर क्लिक करे
अब उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करे जिस पर फार्मेटिंग लागू करना चाहते है अब इसके बाद क्लिक कर दे
इसके बाद insertion point वहा रखे जहा कॉपी किये हुए डाटा लाना चाहते है अब इसके बाद Paste कमांड पर क्लिक कर दे
b. copy command
कॉपी कमांड सेलेक्ट किये डाटा को कॉपी करता है तथा उसे क्लिपबोर्ड में रखा देता है यह कार्य करने के लिए Home Tab पर जाय उसके बाद क्लिपबोर्ड में दिए कॉपी कमांड पर क्लिक करे इसके बाद insertion point वहा रखे जहा कॉपी किये हुए डाटा लाना चाहते है अब इसके बाद Paste कमांड पर क्लिक कर दे
c. paste command
इस कमांड का यूज क्लिपबोर्ड के कंटेंट को डॉक्यूमेंट में लाने के लिए करते है अर्थात कट कॉपी किये हुए डाटा को लाने के लिए इस कमांड का यूज करते है
d . format painter command
यह कमांड फार्मेटिंग को किये कॉपी करता है यह कार्य करने के लिए Home Tab पर जाय उसके बाद क्लिपबोर्ड में दिए format painter कमांड पर क्लिक करे
अब उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करे जिस पर फार्मेटिंग लागू करना चाहते है अब इसके बाद क्लिक कर दे
दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज like , share ,कमेंट, सब्सक्राइब जरुर करे जिससे हम आपके
लिए ऐसे ही अच्छे से अच्छे पोस्ट लाते रहे
अगर आपके पास कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में उस प्रश्न जरुर लिखे
धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment
for more information please share like comment and subscribe