ऑफिस में बनना है सबसे Smart तो MS Word की इन Magical Tricks का Use करना सीखलो
हेल्लो दोस्तों
आज हम आपको बताने वाले की
ऐसे मैजिकल ट्रिक्स के बारे में जो आपको आपके ऑफिस में एक्सपर्ट बना देगा
ऐसे मैजिकल ट्रिक्स के बारे में जो आपको आपके ऑफिस में एक्सपर्ट बना देगा
1. पहला ट्रिक्स
a) दो लाइनों के बीच दो स्पेस देना
इसके लिए सबसे पहले लाइनो को सेलेक्ट करे फिर इसके बाद CTRL + 2 बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि लाइन के बीच में स्पेस आ गया है
a) दो लाइनों के बीच दो स्पेस हटाना
इसके लिए सबसे पहले लाइनो को सेलेक्ट करे फिर इसके बाद CTRL + 1 बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि लाइन के बीच में स्पेस हट गया है
2. दूसरा ट्रिक्स
a) टेक्स्ट पर लगे हुए फारर्मेटिंग को हटाना
इसके लिए सबसे पहले फारर्मेटिंग किये टेक्स्ट को सेलेक्ट करे फिर इसके बाद CTRL + स्पेस बार बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि टेक्स्ट में लगे हुए फारर्मेटिंग हट गया है
3. तीसरा ट्रिक्स
a) करेंट डेट लाना
इसके लिए सबसे पहले ALT + SHIFT + D बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि करेंट डेट आ गया है
b) करेंट टाइम लाना
इसके लिए सबसे पहले ALT + SHIFT+ T बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि करेंट टाइम आ गया है
4. चउथा ट्रिक्स
a) Change केस बदलना
इसके लिए पैराग्राफ को सेलेक्ट के
1. shift + F3 ( कैपिटल लेटर )
2. shift + F3 ( स्माल लेटर )
3.shift + F3 ( सेंटेंस केस )
5. पांचवा ट्रिक्स
a) दो विंडो लाना
इसके लिए सबसे पहले ALT + CTRL +S बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि दो विंडो आ गई है
b) दो विंडो हटाना
इसके लिए सबसे पहले ALT + CTRL +S बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि दो विंडो हट गई है
6. छटवां ट्रिक्स
a) फॉण्ट साइज़ बढ़ाना
इसके लिए सबसे पहले पैराग्राफ को सेलेक्ट करे इसके बाद CTRL + } ] या ctrl + shift + > बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि फॉण्ट की साइज़ बढ़ गई है
b) फॉण्ट साइज़ घटाना
इसके लिए सबसे पहले पैराग्राफ को सेलेक्ट करे इसके बाद CTRL + {[ या ctrl + shift + < बटन दबाए
अब आप देखेंगे कि फॉण्ट की साइज़ घट गई है
7. सातवाँ ट्रिक्स
a) प्रिंट प्रीव्यू (print preview ) देखना
इसके लिए सबसे पहले CTRL + F2 बटन दबाए
दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो
प्लीज like , share ,कमेंट, सब्सक्राइब जरुर करे जिससे हम आपके
लिए ऐसे ही अच्छे से अच्छे पोस्ट लाते रहे
अगर आपके पास कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में उस प्रश्न जरुर लिखे
धन्यवाद !
Wow sir ji great��������
ReplyDelete