यदि आपके पास आधार है तो फ्री में बनाये पैन कार्ड | how to apply e-PAN card online
नया पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए , अब आपको विस्तृत (2 पेज का फॉर्म ) भरने की आवश्यकता नहीं हैआयकर विभाग ने आधार पर आधारित ई-केवईसी (e-KYC)का यूज करके तुरंत नए पैन कार्ड आन लाइन मात्र 10 मिनट में जारी करना शुरू कर दिया है
नया पैन कार्ड प्रप्त करने के लिए अब आपको 2 पेज के आवेदन फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है यह एक नयी सुविधा शुरू की गई है जिसमें किसी को भी आधार कार्ड के साथ तत्काल पैन कार्ड प्राप्त करने की अनुमति है पैन कार्ड ऑनलाइन और वह भी बिलकुल फ्री में
फ्री में ई-पैन का आवेदन के लिए अपको केवल अपना आधार नंबर देना (लिखना )होंगा जिसके बाद ई -केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके के लिए आपके आधार में लिंक किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उसे सबमिट करके वेरीफाईd करना होता है
आवेदक को पीडीऍफ़ प्रारूप में केवल 10 मिनट के अन्दर एक स्थाई खाता संख्या (पैन ) जरी किया जाता है यदि ई-पैन कार्ड की हार्ड कॉपी चाहिए तो किसी भी प्रिटिंग शॉप की दुकान पर जाकर 40 से 50 रुपये में hardcopy print करवा कर लिमिनेशन करवा सकते है
तत्काल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
स्टेप 1 ) आय कर बिभाग के e-feeling पोर्टल पर जाय और बाई ओर "instant PAN through aadhar " पर क्लिक करेया इस instant PAN through aadhar लिंक पर क्लिक करे
स्टेप 2 )नए पेज पर " Get New PAN " पर क्लिक या इस " Get New PAN " पर क्लिक करे
स्टेप 3) अपने आधार लिंक हुए मोबाइल नंबर एक ओटीपी भेजने के लिए अपना आधार संख्या लिखे तथा कैप्चा डाले और i conform that को चेक करके genrate आधार ओतीपी पर क्लिक करे
स्टेप 4) ओटीपी वेरीफाई करे
स्टेप 5) आधार विवरण का सत्यापन करे
स्टेप 6 ) आपके आधर में यदि ईमेल आईडी लिंक है तो पैन कार्ड आवेदन के लिए ईमेल आईडी को वेरीफाई करने का विकल्प होगा
स्टेप 7) उस आधार नंबर के इ-केवाई सी डाटा का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)के साथ आदान प्रदान किया जाता है जिसके वाद आपको तुरंत (तत्काल ) इ-पैन मिल जाता है पूरी प्रकिया 10 मिनट से ज्यादा नहीं लगता है
स्टेप 9 ) डाउन लोड होने के बाद इसे खोलने लिए अपने जन्म तिथि को password के रूप use करना होगा जैसे 25 - 5 - 1988 को 2551988 के रूप में पासवर्ड यूज करना हो
इसके आलावा नाबलिको के लिए यह नही
इस साल 1 february 2020 को के बजट में वित्त मत्री निर्मल सीतारमण ने यह घोषणा की थी
No comments:
Post a Comment
for more information please share like comment and subscribe