कोरोना वायरस
से बचने के लिए ये उपाय हैं
. ठंड और बर्फ कोरोना को मार सकती है?
विश्व
स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस पर यकीन
करने का कोई कारण नहीं है कि ठंड का मौसम नए कोरोना वायरस या अन्य बीमारियों को
मार सकता है. कोरोना से खुद को बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका अल्कोहल युक्त
सैनीटाइजर या साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना है.
2. गर्म पानी से नहाने से होगी रोकथाम?
विश्व
स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह भी खुलासा किया है कि गर्म पानी से
नहाने से नए कोरोना वायरस की रोकथाम नहीं की जा सकती है. कोरोना से बचाने के लिए
सबसे अच्छा तरीका अपने हाथों की सफाई करना है. ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने
वाले संक्रमण को खत्म कर सकते हैं.
3. मच्छर के काटने से कोरोना फैलता है?
इस बात का कोई
सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस मच्छर काटने से हो सकता है. यह श्वसन संबंधी वायरस
है, जो मुख्यरूप से संक्रमित व्यक्ति के
खांसने, छींकने से फैसला है. इस संक्रमण से बचने
के लिए हमेशा हाथ धोएं और खांसी व छींकने वाले किसी भी शख्स के साथ निकट संपर्क से
बचें. इसके अलावा लार के जरिए भी यह वायरस फैलता है.
4. हैंड ड्रायर्स से कोरोना मर जाता है?
WHO के मुताबिक, नहीं नए कोरोना वायरस को मारने में हैंड ड्रायर्स कारगर नहीं है. इससे
बचाव के लिए हमेशा अपने हाथों को अल्कोहल युक्त हैंडवॉश से साफ करें या साबुन पानी
से हाथ धोते रहें, इससे बचने का सबसे कारगर तरीका यही है.
हाथ धोने के बाद टिश्यू पेपर या हैंड ड्रायर्स से हाथ साफ कर सकते हैं.
5. पराबैंगनी कीटाणुनाशक लैंप मार सकता है कोरोना?
हाथ या शरीर
के किसी भी हिस्से को कीटाणु रहित रखने के लिए पराबैंगनी कीटाणुनाशक लैंप का उपयोग
नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह त्वचा पर जलन पैदा कर सकता है.
6. संक्रमित की पहचान में थर्मल स्कैनर कितना
प्रभावी?
थर्मल स्कैनर
तभी कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान कर सकता है, जब व्यक्ति को इस संक्रमण के कारण बुखार या उसके शरीर का तापमान
सामान्य से ज्यादा हो. हालांकि, थर्मल स्कैनर
कोरोना से संक्रमित उन लोगों की पहचान नहीं कर सकता, जिन्हें बुखार ना हो.
7. शरीर पर अल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव
पूरे शरीर पर
अल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव करने से पहले से मौजूद वायरस को नहीं मारा जा सकता
है, जो आपके शरीर में पहले ही प्रवेश कर चुके
हैं.
8. निमोनिया से बचाने वाली वैक्सीन प्रभावी?
निमोनिया से
बचाने के लिए इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव नहीं करती. ये
वायरस बिल्कुल नया और अलग तरीके का है. इससे निपटने के लिए शोधकर्ता वैक्सीन
विकसित करने में जुटे हैं.
9. लहसुन खाना कोरोना को रोकने में मददगार?
लहसुन एक
स्वस्थ भोजन है जिसमें कुछ रोगाणुरोधी गुण हो सकते हैं. हालांकि, फिलहाल ऐसी कोई शोध नहीं कि लहसुन खाने से
कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
10. बुजुर्ग या बच्चों पर करता है हमला?
कोरोना वायरस
से किसी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं. पहले से अस्थमा, डायबिटीज, दिल की बीमारी आदि से जूझ रहे लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है.
so good
ReplyDelete