w3ajay

tally tutorial point, ms word 2013, ms excel 2013, ms powerpoint 2010,ccc question with answer in hindi 2021, Tally Prime in hindi , tally prime,Python,in python,programming in python,python

Saturday, November 13, 2021

what is GST in hindi

 What is GST in Hindi



GST क्या है? – GST को हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर के नाम से जाना जाता है, GST का fullform Goods and Service Tax होता है, यह indirect Tax है. जो भारत सरकार द्वारा  लगाया जाता है, यह भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 में लागू किया गया है . यह अन्य टैक्स जैसे उत्पाद कर, विक्रय कर, वैट एवं अन्य लगभग 50 से अधिक करो को मिलाकर जीएसटी का निर्माण किया गया है जिससे की टैक्स को सरल किया जा सके. इस GST काउंसिल द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमे वित्त मंत्री की अगुवाई में पुरे काउंसिल कार्य करता है.

GST Rate (प्रतिशत)

  1. 5%
  2. 12%
  3. 18%
  4. 28%


GST के प्रकार 

जीएसटी को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया गया है

SGST – State Goods and Service Tax

CGST – Central Goods and Service Tax

IGST – Integrated Goods and Service Tax



SGST क्या है? – SGST को हिंदी में राज्य वस्तु एवं सेवा कर और  English में State Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है, यह GST टैक्स स्टेट गवर्नमेंट को जाता है. जैसे यदि कंप्यूटर खरीदें उसमें 18% जीएसटी लगाया जा रहा है तो उसमें 9 परसेंट SGST के रूप में लगाया जाता है, SGST केवल स्टेट के अंदर ही खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है अर्थात स्टेट के अंदर कोई व्यक्ति माल खरीदता  है और माल बेचता है तो उसे SGST देना पड़ता है.

CGST क्या है? – CGST को हिंदी में केन्द्र वस्तु एवं सेवा कर और  English में Central Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है, यह GST टैक्स Central Goverment के पास  जाता है. जैसे यदि कंप्यूटर खरीदें उसमें 18% जीएसटी लगाया जा रहा है तो उसमें 9 परसेंट CGST के रूप में लगाया जाता है, CGST केवल स्टेट के अंदर ही खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है अर्थात स्टेट के अंदर कोई व्यक्ति माल खरीदता  है और माल बेचता है तो उसे CGST देना पड़ता है.


CGST 1 स्टेट के अंदर खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है जैसे मैं टीवी करता हूं उसके ऊपर 18 पर्सेंट जीएसटी दिया तो बिल में 9 परसेंट एसजीएसटी और 9 परसेंट सीजीएसटी के नाम से एंट्री किया  जाता है इस प्रकार कुल 18% जीएसटी लगाया गया

IGST क्या है? – IGST को हिंदी में एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर और English में Integrated Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है. IGST इंटीग्रेटेड जीएसटी को जब हम एक स्टेट से दूसरे स्टेट में लेनदेन करते हैं, तब IGST लगाया जाता है. जैसे मैं माल को मध्य प्रदेश से लेकर आया और उसे उत्तर प्रदेश  में बेचा तो इस प्रकार दो राज्यों के बीच में लेन-देन हो रहा है, तो इस प्रकार के लेन दिनों में IGST लगाया जाता है जैसे कि कोई मैं वाशिंग मशीन खरीद रहा हूं तो इसके ऊपर IGST 18 परसेंट लगाया जाएगा.

GSTIN क्या है? GSTIN को हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर पहचान संख्या कहा जाता है और GSTIN को Englsih में Goods and Service Tax Identification Number अंको का होता है, GSTIN का fullform पूरा नाम – Goods and Service Tax Identification Number होता है जिसे हम 5 भागों में बाट सकते है .


  1. State Code
  2. PAN Number
  3. Entity Number
  4. Z Defult Letter
  5. Check Sum Digit



Note :-इसे भी पढ़ें-


Activate Gst In Prime In Hindi



No comments:

Post a Comment

for more information please share like comment and subscribe