Wednesday, February 9, 2022
Saturday, January 22, 2022
What is Go To Option in Tally Prime and how to use 2022
Friends, you already know that Tally Prime Business Management Software has been released and many people must have downloaded it, but did you all notice one thing that what is the Go To Option in Gateway Of Tally? What is the use of Go Option, if you want to know complete information about it, then read the article till the end.
What is Tally Prime Upcoming Next Generation Software after all? let's go
Tally Prime is a latest Upcoming New Generation Business Management Software from Tally Solutions Company, due to which you can now enhance your Accounting Experience even more. In Tally Prime, you are going to see additional new features of Go to, Switch to and various types
Friends, if you also want to know about Tally Prime in detail, then read this article from beginning to end:-.
What is Go To Option in Tally Prime, Tally Prime Go To Features in English Let us know.
Friends, if you are doing Entry Post in any Voucher in Tally Prime and you want to take out Instant Print of any bill suddenly, then you can now take out Print in the middle of Directly Entry, this is a very good feature you will get in Tally Prime.
1:- You can open any type of your reports from the middle of any entry, with the help of Go To Options, now you can easily do the multitasking process simultaneously.
If you want to export any of your File, Ledger or Report, then you can easily export these Reports even while entering.
2:- In Tally Prime you have Show button above Go To, you can easily access any type of your Data Files, Reports, Outstanding, Ledgers from there.
3:- Friends, you are going to see a lot of difference between Tally ERP 9 and Tally Prime.
Summary related to the post:-
In today's post I told you what is Tally Prime? What is Go To Option in Tally Prime and how to use it What are the Upcoming Features of Tally Prime, know full information in Hindi
If you have any problem related to Tally prime software download then you can mail me. I will try my best to solve your problem soon.
Saturday, November 13, 2021
activate GST in prime in Hindi
GST Activation
GST Activation – सबसे पहले हमें GST को activate करना है, Tally के Latest Version Tally Prime में कंपनी Create ही हमें हमारे GST Details की जानकारी भरना होता है, इस लिए बाद में और GST को Activate करने Require नही है. फिर जाहे तो Tally Prime में GST activate करने के लिए F11 Press करें.
Tally Prime GST Entry – tally में gst की entry करने लिए हमें इन चरणों का पालन करना होगा –
सबसे पहले आप gateway of tally पर जाये.
F11 features पर जाये.
कम्पनी features में जाकर Statutory and Taxation विकल्प को सेलेक्ट करें.
Statutory and Taxation में जाने के बाद आपको इसका डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा.
डायलॉग बॉक्स में Enable Goods and Service Tax को yes करें.
उसके बाद set / alter gst details को yes करें.
yes करते ही आपको इस तरह से स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे हमें सम्पूर्ण जानकरी भरना होगा जैसे state, GST number, period of gst इत्यादी .
नोट :- इसे भी पढ़ें
what is GST in hindi
What is GST in Hindi
GST क्या है? – GST को हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर के नाम से जाना जाता है, GST का fullform Goods and Service Tax होता है, यह indirect Tax है. जो भारत सरकार द्वारा लगाया जाता है, यह भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 में लागू किया गया है . यह अन्य टैक्स जैसे उत्पाद कर, विक्रय कर, वैट एवं अन्य लगभग 50 से अधिक करो को मिलाकर जीएसटी का निर्माण किया गया है जिससे की टैक्स को सरल किया जा सके. इस GST काउंसिल द्वारा मैनेज किया जाता है जिसमे वित्त मंत्री की अगुवाई में पुरे काउंसिल कार्य करता है.
GST Rate (प्रतिशत)
- 5%
- 12%
- 18%
- 28%
GST के प्रकार
जीएसटी को निम्नलिखित तीन भागों में विभाजित किया गया है
SGST – State Goods and Service Tax
CGST – Central Goods and Service Tax
IGST – Integrated Goods and Service Tax
SGST क्या है? – SGST को हिंदी में राज्य वस्तु एवं सेवा कर और English में State Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है, यह GST टैक्स स्टेट गवर्नमेंट को जाता है. जैसे यदि कंप्यूटर खरीदें उसमें 18% जीएसटी लगाया जा रहा है तो उसमें 9 परसेंट SGST के रूप में लगाया जाता है, SGST केवल स्टेट के अंदर ही खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है अर्थात स्टेट के अंदर कोई व्यक्ति माल खरीदता है और माल बेचता है तो उसे SGST देना पड़ता है.
CGST क्या है? – CGST को हिंदी में केन्द्र वस्तु एवं सेवा कर और English में Central Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है, यह GST टैक्स Central Goverment के पास जाता है. जैसे यदि कंप्यूटर खरीदें उसमें 18% जीएसटी लगाया जा रहा है तो उसमें 9 परसेंट CGST के रूप में लगाया जाता है, CGST केवल स्टेट के अंदर ही खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है अर्थात स्टेट के अंदर कोई व्यक्ति माल खरीदता है और माल बेचता है तो उसे CGST देना पड़ता है.
CGST 1 स्टेट के अंदर खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है जैसे मैं टीवी करता हूं उसके ऊपर 18 पर्सेंट जीएसटी दिया तो बिल में 9 परसेंट एसजीएसटी और 9 परसेंट सीजीएसटी के नाम से एंट्री किया जाता है इस प्रकार कुल 18% जीएसटी लगाया गया
IGST क्या है? – IGST को हिंदी में एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर और English में Integrated Goods and Service Tax के नाम से जाना जाता है. IGST इंटीग्रेटेड जीएसटी को जब हम एक स्टेट से दूसरे स्टेट में लेनदेन करते हैं, तब IGST लगाया जाता है. जैसे मैं माल को मध्य प्रदेश से लेकर आया और उसे उत्तर प्रदेश में बेचा तो इस प्रकार दो राज्यों के बीच में लेन-देन हो रहा है, तो इस प्रकार के लेन दिनों में IGST लगाया जाता है जैसे कि कोई मैं वाशिंग मशीन खरीद रहा हूं तो इसके ऊपर IGST 18 परसेंट लगाया जाएगा.
GSTIN क्या है? GSTIN को हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर पहचान संख्या कहा जाता है और GSTIN को Englsih में Goods and Service Tax Identification Number अंको का होता है, GSTIN का fullform पूरा नाम – Goods and Service Tax Identification Number होता है जिसे हम 5 भागों में बाट सकते है .
- State Code
- PAN Number
- Entity Number
- Z Defult Letter
- Check Sum Digit
Note :-इसे भी पढ़ें-
Activate Gst In Prime In Hindi